CG Board 10th, 12th Result Link: छत्‍तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी, Cg.Results.Nic.in पर चेक करें रिजल्‍ट

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10वीं, 12वीं के छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इस बार 10वीं में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। शिक्षा विभाग की सचिव ने नौ मई को दोपहर 12.30 बजे छत्‍तीसगढ़ बोर्ड के कार्यालय में 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए। 10वीं, 12वीं के छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीजीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं। बतादें कि माशिमं ने परीक्षा परिणाम को लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया था। इधर, परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। सबसे ज्यादा सवाल परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा, कृपया तारीख बताइए, क्योंकि मैडम, मैं अभी बहुत टेंशन हूं… बताया जाता है कि रोज 50 से अधिक काल में आधा सवाल परिणाम को लेकर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *