कैट ने पंडरी थोक कपड़ा व्यापारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष सरल मोदी और उनकी टीम का किया सम्मान

Spread the love

मोतीमाला पहनाकर किया सभी का स्वागत

रायपुर। सीजी चेप्टर कैट की टीम ने राजधानी के प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित कर पंडरी थोक कपड़ा व्यापारी संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष सरल मोदी और उनकी टीम का मोती माला पहनाकर स्वागत किया। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन सहित कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी शामिल हुए। दरअसल, गत दिनों सिंधु भवन देवेंद्र नगर पंडरी में आगामी दो वर्षों के लिए कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के अध्यक्ष चुनने चुनावी आमसभा आयोजित की गई। इस आमसभा में सभापति प्रकाशचंद सुराना और पदम डाकलिया ने चुनाव संचालन करते हुए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कीं। इस दौरान सरल मोदी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया। महासचिव पद पर प्रकाशचन्द अग्रवाल , कोषाध्यक्ष शान्ति लाल बरडिया नियुक्त नियुक्त किये गये। जयचंद नवानी को उपाध्यक्ष एवं राजकुमार दरिया सचिव, मूलचंद जैन, सुशील दरिया कार्यकारिणी के रूप में नियुक्त किए गये।
इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने कहा कि व्यापारिक संघ की चुनाव प्रक्रिया में आपसी सहमति से नये कार्यकाल के लिए पदाधिकारी नियुक्ति की जानी चाहिए। व्यापारिक संगठनो मे निर्विरोध चुनाव होने से आपस में भाईचारा बना रहता है। सभी व्यापारिक संगठनों के संगठित होने पर व्यापारी समाज मजबूत होगा । जिससे व्यापारिक संघ में मन -मुटाव कि स्थिति नहीं होती है। ये आपसी सहमति से संभव है। वर्तमान में गुरूनानक चौक व्यापारी संघ एवं थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी का चुनाव एक मिसाल है। जिसे अन्य व्यापारी संघों को अमल करना चाहिए।
बैठक में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे इनमें वासु माखीजा, सुरिन्द्र सिंह, भरत जैन, कैलाश खेमानी, जयराम कुकरेजा, महेन्द्र कुमार बागरोड़िया, महेश जेठानी, नरेश पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नागेन्द्र तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, विजय पटेल, दीपक विधानी, रतनदीप सिंह, मनीष सोनी, शैलेन्द्र शुक्ला, सुशील लालवानी, लालवानी, अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed