बुची बाबू क्रिकेट में आयुष ने जड़ा शानदार शतक, पहली पारी में छत्तीसगढ़ ने बनाए 278 रन
रायपुर। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 15 अगस्त से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम का पहला मैच नाथम, तमिलनाडु में जम्मू एवं कश्मीर के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 76.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 278 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आयुश पांडेय ने शतक लगाते हुये शानदार 138 रन बनाये। साथ ही कप्तान अमनदीप खरे ने 65 रनों का योगदान दिया। जम्मू एवं कश्मीर की ओर से आबिद मुश्ताक ने 4 विकेट तथा साहिल ने 3 विकेट प्राप्त किए। जम्मू एवं कश्मीर अपनी पहली पारी में 103 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिये हैं। जम्मू एवं कश्मीर की ओर से शुभम खजूरिया ने सर्वाधिक नाबाद 147 रन बनाये तथा पारस डोगरा ने 73 रनो का योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से सौरभ मजुमदार, मयंक यादव, उत्कर्श तिवारी तथा गगनदीप सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। दूसरे दिन की समाप्ति तक जम्मू एवं कश्मीर ने 71 रनों की बढत प्राप्त कर ली है।