बीएसएफ के जवानों ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

Spread the love

दुर्गूकोंदल। शनिवार 14 सितंबर को बीएसएफ की 178 वीं वाहिनी के जवानों द्वारा समादेष्टा हरेंद्र सिंह रौतेला के मार्गदर्शन में तथा द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अन्य अधिकारी एवं जवानों ने दुर्गकोंदल नगर में बाइक रैली निकालकर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आगाज किया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के महत्व के बारे में जानकारी फैलाना था 7 इसमें बीएसएफ के जवानों और छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और स्वामी आत्मानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक रैली निकाली जिसमें प्रतिभागि स्वच्छता के महत्व को उजागर करने वाले बैनर पोस्टर लेकर चले । बीएसएफ के प्रतिभागियों और स्कूल के अध्यापकों एवं छात्रों को श्री शैलेंद्र शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की तथा समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने की शपथ दिलाई तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों और स्कूल के अध्यापक एवं छात्रों द्वारा स्कूल के प्रांगण में सफाई की गई । यह आयोजन स्वच्छता के महत्व और समाज को इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने में सफल रहा। इस अभियान में बीएसएफ के 53 जवान सहित श्री श्रीधर दास प्राचार्य आत्मानंद स्कूल के अलावा 20 अध्यापक व लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *