भाजपा संगठन चुनाव 2024 : भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए 35 से 45 वर्ष के क्राइटेरिया के बाद घरघोड़ा मंडल में कौन कौन
दावेदार क्या पार्टी पुराने मठाधीशों से पार्टी को मुक्त कर अब नव युवाओं को लाना चाहती है सामने
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। भारतीय जनता पार्टी में लगातार कई वर्षों से संगठन में पुराने लोग मठाधीश की तरह कब्जा जमाए हुए हैं। जब भी संगठन चुनाव आता है ये पुराने नेता ही संगठन के पदों में कब्जा जमा लेते है या अपने लोगों को बिठा देते है। जिससे नई पीढ़ी को मौका ही नही मिल पाता, लगता है इसी परंपरा को देखते हुए पार्टी ने उम्र की एक सीमा 35 से 45 वर्ष तय कर दी है ताकि नई पीढ़ी के हाथों में पार्टी की कमान सौप सके। और पार्टी को एक नई ऊर्जा मिल सके। उम्र के सीमा निर्धारित होने के बाद घरघोडा मंडल अध्यक्ष के लिए अब नए दावेदार सामने आ सकते है, वही उम्र की सीमा तय होने से कई मठाधीशों के चेहरे उतर गए हैं।वहीं एक दो पुराने भाजपा के मठाधीश आम चुनाव में अंदर ही अंदर काम तो कांग्रेस का करते है लेकिन जब भी भाजपा संगठन के चुनाव की बारी आती है तब वे राशन, पानी लेकर अपनी दावेदारी करते हुए मैदान में उतरने की सुगबुगाहट तेज हो जाती है ऐसे मौसमी भाजपा नेताओं के लिए संगठन चुनाव के लिए आयु सीमा तय करते है ही मौसमी नेताओं के लिए पतझड़ का मौसम आ गया है पूर्व में कई ऐसे भाजपा नेता संगठन का नेतृत्व किया तो है लेकिन वे संगठन और पद की आड़ में अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करते भी रहे।