भाजपा ने निकाली पोलखोल यात्रा
जयस्तंभ चौक से आमापारा तक सड़कों का दिखाया हाल
रायपुर। भाजपा पार्षद दल ने शनिवार को राजधानी के जयस्तंभ चौक से लेकर आमापारा तक पोलखोल यात्रा निकाली। जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ से होने वाली परेशानी बताई। शहर में अंडरग्राउंड केबल, पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने सड़कों की हो रही खुदाई को लेकर भाजप पार्षद दल ने मालवीय रोड, सदर बाज़ार, सत्ती बाज़ार आज़ाद चौक, आमापारा तक पैदल चल कर महापौर का पोल खोल अभियान चलाया। इसमें यह बताया गया कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से बारिश में पैदल चलना और गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है । यही नहीं, शहरभर में अवैध ठेले की भरमार से लोगों को होने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया। भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता मनोज वर्मा के नेतृत्व में पोलखोल अभियान की शुरुआत करते हुए पैदल मार्च निकाल कर सड़कों को ढूंढने का प्रयास किया, जहां गढ्ढे ही गढ्ढे मिले। भाजपा पार्षद दल ने जब मालवीय रोड, सदर बाजार में पैदल मार्च निकाला, तो यह देखा गढ्ढों में तब्दील सड़कों में हिचकोले खाते दोपहिया, चारपहिया वाहन धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं कुछ की गाड़िया भी फंस रही थीं। जयस्तंभ चौक से 11.30 बजे निकली भाजपा पार्षद दल की पोलखोल यात्रा दोपहर 1.30 बजे आमापारा चौक में समाप्त हुई। 7 अगस्त को प्रात : 11.30 बजे भाजपा पार्षद दल के अगले पोलखोल अभियान की शुरुआत होगी ।
ये हुए शािमल : पोलखोल यात्रा में भाजपा शहर अध्यक्ष जयंती पटेल, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता मनोज वर्मा, सूर्यकान्त राठौड़, मृत्युंजय दुबे, प्रमोद साहू, सीमा कन्दोई, कमलेश वर्मा, विश्वदिनी पांडे, सरिता दुबे, अमर बंसल, भोला साहू, रजियंत ध्रुव, रोहित साहू, सावित्री साहू, टेशू साहू, कामिनी देवांगन, गोदावरी साहू, तिलक पटेल, नारद कौशल सहित मण्डल कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल रहे।