मिलेटे उत्पादन को मुख्य खेती से जोड़ने पर जोर : भागीरथी राठिया

Spread the love

मिलेट खेती में अपने अलग पहचान बनायेंगे घरघोडा
घरघोडा(गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ जिले के घरघोडा विकास खण्ड में नाबार्ड द्वारा लाख एवं मिलेट परियोजना संचालित है किसानों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं एवं उसके लाभ को आम जन तक पहुंचाने का कार्य जनमित्रम् कल्याण समिति कर रही है जो समय समय पर किसानों को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है उसी क्रम में आज श्री भागीरथी राठिया जी के द्वारा घरघोडा विकास खण्ड में कृषि विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हैं जो नवापारा टेन्डा क्षेत्र में कार्यरत हैं जाहां यह भी बताना लाजिमी होगा की गत वर्ष सरकार के द्वारा बेस्ट मिलेट खेती उत्पादन हेतु पुरुस्कृत किया गया था श्री राठिया कहते हैं कि किसान भारत की रिढ है और हमें उन्हें सहयोग करना चाहिए देश में किसान ही है जो सबसे कम संसाधनों पर खेती कर हम देश को समर्पित करते हैं आज के समय अनुसार किसानों की आय में वृद्धि हेतु बजार के मांग अनुसार खेती करें तो लाभ अवश्य होगा इसी तरम्य में आज राठिया जी के द्वारा ग्राम टेन्डा बस्ती पाली सारढाप क्षेत्र भ्रमण रहा जाहां नाबार्ड द्वारा लाख एवं मिलेट परियोजना संचालित है जाहां नाबार्ड द्वारा जनमित्रम् कल्याण समिति के सहयोग से किसानों को मुफ्त में कोदो कुटकी तिल,खाद वितरित किया गया है जिनके किसानों को अधिक उत्पादन एवं रोग से फसलों बचाने के लिए उनके बिच हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं लाख परियोजना की ओर से कृपाल सिंह सिदार संतोष कुमार बिशी लाख संगवारी रामेश्वरम, समयाल तकेस, रामायण का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *