बेंगलुरु सर्वाधिक घरों की बिक्री के साथ देश में सबसे आगे
बेंगलुरु। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों का गढ़ माना जाने वाला बेंगलुरु शहर अप्रैल-जून तिमाही में 18,550 इकाइयों की बिक्री के साथ देश के अग्रणी आवासीय रियल एस्टेट बाजार के रूप में उभरा है।
रियल एस्टेट सलाहकार फर्म जेएलएल रिसर्च की बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु शहर में जून तिमाही के दौरान नई परियोजनाओं की शुरुआत में भी लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इन परियोजनाओं में 16,537 इकाइयों की पेशकश की गई है। जेएलएल इंडिया के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक (कर्नाटक और केरल) राहुल अरोड़ा ने कहा कि तेजी से बढ़ते आईटी क्षेत्र, बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने और अनुकूल कारोबारी माहौल की वजह से बेंगलुरु में संपत्ति की मांग लगातार बनी हुई है। ऐसी स्थिति में तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय डेवलपर शहर का रुख कर रहे हैं और हर तिमाही में नई परियोजनाएं लाई जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही में बेंगलुरु में बिके कुल घरों में से उच्च-मध्यम वर्ग के फ्लैट (एक करोड़ रुपये से तीन करोड़ रुपये के बीच की कीमत) की 62 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।