बनखेता के निवासियों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर घरघोड़ा से निकलकर सामने आ रही है जहां आपको बताना चाहेंगे कि घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेगुमड़ा के आश्रित ग्राम बनखेता के निवासियों द्वारा विगत एक सप्ताह से गांव में बिजली नहीं होने के कारण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात सामने आ रही है।
आपको बताना चाहेंगे कि घरघोड़ा से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनखेता ग्राम में विगत 7 दिनों से बिजली नहीं मिलने की जानकारी मिल रही है जिसके कारण बनखेता के निवासि पीने के पानी के लिए तरस रहे है और 1 किलोमीटर दूर डेम का दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर है साथ में हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भी ग्रामवासि डर के साए में रहने को मजबूर हैं एवं रोजाना हाथियों का झुंड गांव के करीब से गुजरती है ऐसी स्थिति में लाईट नही रहने से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है इन समस्त बातों को लेकर आज बनखेता के निवासियों द्वारा घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा को पत्र के माध्यम से ज्ञापन सोपा है और जल्द समस्या का समाधान नही करने पर 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने तक की बात ग्रामवासी कर रहे है l वही दूसरी ओर घरघोड़ा के संवेदनशील एस डी एम रमेश कुमार मोर ने ग्रामवासियों की समस्या को सुनते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप कर जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है।