दिल्ली विस चुनाव : अशोक चतुर्वेदी बने अंबेडकर नगर विधानसभा के समन्वयक
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कंट्रोल रूम लोकसभा प्रभारी अशोक चतुर्वेदी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर विधानसभा का समन्वयक नियुक्त किया गया है। श्री चतुर्वेदी की इस नियुक्ति पर समर्थकों ने बधाई दी। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 फरवरी को मतगणना है।