सिपाही की पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपी के घर को गुस्साए लोंगो ने लगाई आग, एसडीएम को पीटा

Spread the love

आरोपी ने एक अन्य सिपाही पर खौलता तेल भी डाला
सूरजपुर।
कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की हत्या मामले में सूरजपुर उबल पड़ा है। गुस्साए नगरवासियों ने नगर बंद कर ऐलान कर दिया है। आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि लोगों ने हत्या के संदिग्ध आरोपी कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो उसे लोगों ने रोक दिया। इस दौरान पहुंचे एसडीएम ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो आक्रोशित लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। वे जान बचाकर थाने में भागे।


सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रहते हैं। रविवार की रात वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे। घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे। किसी अनहोनी की आशंका पर तत्काल उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पत्नी व बेटी की खोजबीन शुरू की गई। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी भी कराई। खून लगी एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और फरार हो गया। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी का रातभर पता नहीं चला। सोमवार की सुबह दोनों का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला। पत्नी का शव सडक़ के इस किनारे गड्ढे में जबकि बेटी का शव सडक़ के दूसरी ओर गड्ढे में अद्र्धनग्न अवस्था में मिला। प्रधान आरक्षक के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़लने के बाद तालिब शेख समेत अन्य पुलिसकर्मी उसकी खोजबीन में लगे थे। तालिब शेख ने उसे पकडऩे की कोशिश भी की थी। इस विवाद के बाद बदमाश कुलदीप साहू रात में ही प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान में ग्राम महगवां पहुंचा और प्रथम मंजिल पर स्थित घर का दरवाजा तोडकऱ घुसा। यहां उसने चाकू व तलवार ने पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या कर दी और दोनों की लाश अपनी चारपहिया गाड़ी में डालकर शव को ग्राम पीढ़ा में फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *