भारी नौतपा में खुल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों की सेहत से खिलवाड़

Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। ग्रीष्म ऋतु अपने अंतिम चरणों पर है और नौतपा की भारी गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो चुका है वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे नन्हे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र बुलाया जा रहा है आपको बताना चाहेंगे कि सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सूर्य अपनी रौद्र रूप दिखा रही है उसके बावजूद ननिहालों को आंगनवाड़ी केंद्र बुलाया जाना कहीं-कहीं उनके सेहत पर गलत असर पड़ रहे हैं जानकारी के मुताबिक शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्म छुट्टी में स्कूली बच्चों का समर कैंप लगाया गया था जिसमें कई बच्चों को गर्मी की वजह से लू लगना, चक्कर आना, लूज मोशन होना ऐसे अनेक प्रकार के बीमारियों से जूझना पड़ा था अभी वर्तमान में समर कैंप समाप्त हो चुकी है लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र अब भी खुल रहे है आंगनबाड़ी खुलने से छोटे बच्चों के सेहत पर गलत प्रभाव पड़ रहे हैं जिसका नतीजा बच्चों के माता-पिता भुगतने को मजबूर हैं सूर्य की रौद्र रूप को देखते हुए कहीं ना कहीं शासन प्रशासन को इन ननिहालों की भी चिंता करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को कुछ दिनों के लिए बंद करने की आवश्यकता है जिससे ननिहालों को किसी प्रकार के तबीयत पर बुरा असर न पड़े l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *