कन्या शाला घरघोड़ा में लगा आनंद मेला : छात्राओं के साथ पालकों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग, सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
घरघोड़ा : शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में छात्राओं के द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ज्योति मैडम निवेदिता सिंह ठाकुर द्वारा बेहतरीन ढंग से किया गया जिसमे छात्राओं के साथ शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।आनंद मेला का आनंद पालकों आम जनता सैकड़ों छात्राओं ने लिया।कार्यक्रम को प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा शिक्षक विजय पंडा ने संबोधन कर बताया की इस कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मनिर्भर नेतृत्व की भावना जागृत होगी। पालकों ने कहा शनिवार को शासन द्वारा बेगलेस डे पर उक्त कार्यक्रम अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय हो सकता है। संस्था द्वारा विद्यालय में विविध कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहे हैं।शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया एवं कहा की आनंद मेला से छात्रों में कई मूल्यों का विकास होगा। शिक्षिका ज्योति मैडम निवेदिता सिंह ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कक्षा आठवीं के छात्राओं ने निचले कक्षा के छात्राओं को लेखनी से सम्मानित किया।