चिखली में गिरी निर्माणाधीन भवन, दब गए 13 मजदूर
दुर्ग । जेवरा सिरसा चौकी के अंतर्गत चिखली गांव में निर्माणाधीन क्लब हाउस की बिल्डिंग का 27 फीट ऊंचा स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया। स्ट्रक्चर के नीचे 13 मजदूर दब गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। सभी मजदूरों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
चिखली गांव के शिवनाथ नदी से सटे बाफना गोल्फ क्लब की है। यहां क्लब हाउस की बिल्डिंग का काम चल रहा है। बुधवार को सुबह यहा मजदूर काम कर रहे थे। 27 फीट ऊंचा स्ट्रक्चर बनाया गया और इसकी ढलाई होनी थी। इस बीच स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे गिर गया और मौके पर काम कर रहे 13 मजदूर नीचे दब गए। स्ट्रक्चर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरा मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही जेवरा पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घायलों में नौ पुरुष और चार महिलाएं शामिल है।