छत्तीसगढ़ के अजय मंडल को दिल्ली डेविल्स ने 30 लाख के बेस प्राइस पर टीम में किया शामिल
रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल के सोमवार को हुए दूसरे दिन ऑक्शन में टीम दिल्ली डेविल्स ने छत्तीसगढ़ के स्टार खिलाड़ी अजय मंडल को 30 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया है। पिछले दो सालों से अजय को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था, लेकिन आईपीएल में अभी तक अजय को बैटिंग और बॉलिंग करने का मौका नहीं मिल पाया।
ऑक्शन में शामिल छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों में से अजय मंडल पर ही टीम ने बोली लगाई। बता दें कि रणजी और सीसीपीएल में अजय ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी वजह से दिल्ली ने भरोसा जताया है। अब आईपीएल में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम से दाे खिलाड़ी नजर आएंगे। पंजाब ने पहले ही अपने स्टार खिलाड़ी शशांक सिंह को 5 करोड़ में रिटेन कर लिया है। इस बार अजय भी दिल्ली की ओर से बैटिंग करने नज़र आएंगे। खबर लिखे जाने तक ऑक्शन में आयुष पांडेय, शुभम अग्रवाल,अमनदीप खरे, प्रतीक यादव,आशीष डहरिया और प्रशांत पैकरा का नंबर नहीं आथा। ज्यादातर टीमों के पास भी 10 से 50 लाख ही बचे हुए थे। ऐसे में इस बार इन खिलाड़ियों पर बोली लगने की उम्मीद कम हो चुकी है।