हत्या के आरोपी को अधिवक्ता राकेश बेहरा ने दिलाया न्याय
घरघोड़ा(गौरीशंकर गुप्ता)। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय/व्यवहार न्यायालय तथा तहसील न्यायालय में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे तेजतर्रार अधिवक्ता राकेश बेहरा ने हत्या के मामले में आरोपी सुरेंद्र रविदास निवासी रूड़ुकेला थाना लैलूंगा को न्यायालय से न्याय दिलाने में सफलता हासिल की है। अपराध क्र. 154/2021 की घटना की घटना में एक आदमी का शव बरामद हुआ था जिसमें आरोपी के रूप में सुरेंद्र रविदास को पुलिस ने संलिप्त मानकर उसे गिरफ्तार किया था, उसके पश्चात अतिरिक्त सत्र न्यायालय में विचारण चला था, उक्त प्रकरण की अदालती लड़ाई लड़ते हुए 302 के आरोपी सुरेंद्र रविदास को अधिवक्ता राकेश बेहरा ने जिला एवं सत्र न्यायालय से बाइज्जत बरी करवाने में अंततः सफलता हासिल की। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता राकेश बेहरा जिनकी छवि एक जुझारू अधिवक्ता के रूप में दूर-दूर तक चर्चित है, अधिकांश रूप से देखा गया है कि न्यायालय में विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के आरोपी न्यायालय से अपने न्याय पाने के लिए न्यायायलय पहुंचते हैं, उनमें से अधिकतर आरोपी बेहरा वकील का पता पूछते और उन्हें ढूंढते नजर आते हैं, अधिवक्ता राकेश बेहरा क्षेत्र में अपने व्यवहारिता एवं कार्यशैली तथा लोगों की सुगमता से मदद करने में काफी सहायक अधिवक्ता के रूप में जाने जाते हैं, अधिवक्ता राकेश बेहरा इसके पूर्व भी विभिन्न आरोपों से घिरे आरोपियों को न्यायालय से न्याय दिलाने में शिखर तक अपनी पहचान बनाने में अपनी पूरी लगन, मेहनत के कारण पहुंचने के लिए अग्रसर हैं। बता दें कि अधिवक्ता श्री बेहरा इन दिनों छत्तीसगढ़ उच्चतम न्यायालय में भी लोगों को न्याय दिलाने के लिए पैरवी कर रहे हैं।