हिंदू नववर्ष पर कोरबा में भव्य शोभायात्रा आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बसंत अग्रवाल


कोरबा। हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित एक भव्य शोभा यात्रा ने शहर को आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सजा दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन में हिंदू ध्वज वाहक वरिष्ठ समाज सेवक बसंत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस भव्य समारोह को अपनी उपस्थिति से सम्मानित किया और आयोजन के महत्व को रेखांकित किया।श्री बसंत अग्रवाल ने कोरबा के महाराणा प्रताप चौक में विशाल महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का दुध से अभिषेक किया कर माल्यार्पण किया और भगवा ध्वज दिखा कर शोभायात्रा की शुरुआत की। शोभा यात्रा में देश के विभिन्न हिस्सों से आई रंग-बिरंगी झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक झांकियां, केरल का मेलम, उज्जैन के डमरू वादक, हरियाणा की अघोड़ी झांकी, और पंजाब का गतका प्रदर्शन विशेष रूप से आकर्षक रहा।


इसके अलावा, राजनांदगांव, गौरा, बस्तर नाचा, कर्मा, राउत नाचा, और पहाड़ी कोरवास की झांकी समेत आंध्र प्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा की झांकियों ने इस आयोजन को और भी रंगीन और जीवंत बना दिया। इस शुभ अवसर पर आजाद गुर्जर, शंकर बरुआ, राजा साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और शोभा यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लिया। झांकियों की विविधता, सांस्कृतिक प्रदर्शनों और उत्साहपूर्ण वातावरण ने हिंदू नव वर्ष के इस उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।

मुख्य अतिथि बसंत अग्रवाल ने कहा- “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक है। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर इस तरह का भव्य उत्सव देखकर गर्व महसूस हो रहा है।” इस भव्य शोभा यात्रा ने कोरबा को एक उत्सवमयी रंगों से सजाया, जहां हर दिशा से खुशी और सांस्कृतिक विरासत का आभास हुआ।
