सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंग-बिरंगी सजावट और छात्रों के उत्साह ने माहौल को जीवंत बना दिया। उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राधेश्याम राठिया (सांसद रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र), अरूण दीवान (भाजपा जिलाध्यक्ष जिला रायगढ़ , ओंकार सिंह (पर्सनल मैनेजर एसईसीएल बरौद), कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जनेश्वर मिश्रा (अध्यक्ष सरस्वती बाल कल्याण समिति घरघोड़ा) , ओम प्रकाश शर्मा (उपाध्यक्ष), सुरेन्द्र पण्डा (सह सचिव), संजय सिन्हा (कोषाध्यक्ष), अरुण कुमार पंडा सदस्य, किशनगोपाल अग्रवाल सदस्य, दौलत राम पटेल (शा.सदस्य), विजयशंकर पटनायक (संस्थान प्रतिनिधि),राजेंद्र ठाकुर, मनमोहन ठाकुर,नरेश पंडा,नरेश बेहरा ,राजेश बेहरा,देवनारायण पटेल प्राचार्य सरस्वती शि. मं. उ. मा. वि. घरघोड़ा, सुनील सिंह ठाकुर व्यस्थापक सरस्वती बाल कल्याण समिति घरघोड़ा एवं उपस्थित समस्त अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती ,भारत माता, स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राधे श्याम राठिया ने शिक्षा और भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला।और कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी व्यक्त किए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय हिन्दू संस्कृति, सामाजिक संदेशों को रेखांकित किया। विशेष आकर्षण बच्चों के विभिन्न रंग-बिरंगे परिधानों से बच्चों ने अपने रचनात्मक और मासूम अभिनय से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान बनकर सामाजिक भूमिकाओं का जीवंत प्रदर्शन कर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, और स्वच्छता पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया। उनके द्वारा प्रस्तुत डांस परफॉर्मेंस ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की। मुख्य अतिथि सांसद राधे श्याम राठिया को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्राचार्य ने सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी तरह के आयोजनों की उम्मीद जताई। इस भव्य वार्षिक उत्सव ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया और शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र विकास पर जोर दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विलंब होने से पधारे ,अतिथि को विद्यालय के अध्यक्ष जनेश्वर मिश्रा और व्यवस्थापक सुनील सिंह ठाकुर ने कृषि मंत्री और रायगढ़ जिला प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए।