मुझे केवल एक बार अपना वोट देकर देख लें, आपके विश्वासों पर किसी भी तरह का बट्टा नहीं लगेगा : राजेश्री महन्त जी

Spread the love

 

रायपुर ( न्यूज टर्मिनल) पुरानी बस्ती रायपुर में रजक समाज की बैठक आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में महापौर एजाज ढेबर जी उपस्थित थे! स्वागत के उपरांत राजेश्री महन्त जी महाराज ने धोबी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि आप लोगों ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से  बृजमोहन अग्रवाल को सात बार अवसर प्रदान किया है । मुझे केवल एक बार अपना वोट देकर देख लें, आपके विश्वासों पर किसी भी तरह का बट्टा नहीं लगेगा। मैं आपके एक-एक वोट का कर्जा आपके ही बीच में रहकर पूरे 5 वर्ष तक चुकाऊंगा। इस अवसर पर महापौर श्री ढेबर ने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि आज तक आपके रजक समाज के लिए सामाजिक भवन नहीं है भले ही माननीय मुख्यमंत्री  ने हमारे कहने पर आप लोगों को भवन निर्माण के लिए 25 लख रुपए दिया है लेकिन आप सभी से पूछना चाहता हूं कि क्या आज से पहले छत्तीसगढ़ में कोई सरकार नहीं थी? जिसे आप लोगों ने 35 वर्षों तक वोट दिया वह 15 वर्षों तक पावरफुल मंत्री था! केवल हाय हेलो कर के चला गया। आदमी की नियत अच्छी होनी चाहिए।

 

Raipur South candidate Mahant Ramsundar Das Ji Maharaj, Congress, Rajak Samaj, Purani Basti Raipur, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

Raipur South candidate Mahant Ramsundar Das Ji Maharaj, Congress, Rajak Samaj, Purani Basti Raipur, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

कार्यक्रम के संचालक बंसी कन्नौजे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमारे समाज को बहुत कुछ दिया है हम इनके ऋणी हैं हमारा समाज एक मुस्त वोट कांग्रेस को प्रदान करेगा, पूरे भारतवर्ष में कहीं भी रजक बोर्ड नहीं है  मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ में इसका गठन किया। बलौदा बाजार, महासमुंद, बिलासपुर, गरियाबंद सभी जगह हमारे समाज के लिए भवन निर्माण करने हेतु उन्होंने राशि जारी किया है। आज तक हमारे समाज का इतना सम्मान किसी भी सरकार ने नहीं किया। उल्लेखनीय है कि रजक समाज के समान ही अन्य अनेक समाज के लोग एक होकर एक मुस्त वोट कांग्रेस को करने का मन बना चुके हैं करण कि 15 वर्षों तक जो सरकार छत्तीसगढ़ में राज सिंहासन पर बैठी थी उसने इनका कभी भी कोई सुध नहीं लिया जिसके कारण लोग उनसे बेहद नाराज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *