धरसींवा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनुज ने भरा पर्चा

Spread the love

रायपुर। रायपुर जिले के सातों विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को धरसींवा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनुज शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, छाया वर्मा, महंत रामसुंदर दास ने भी दोबारा नामांकन दाखिल किया।
इन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: पांचवे दिन धरसींवा विधानसभा के लिए भाजपा से अनुज शर्मा, कांग्रेस से छाया वर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) के नारद प्रसाद निषाद, निर्दलीय राधेश्वरी गायकवाड़, निर्दलीय अभिषेक नायक, रायपुर के ग्रामीण विधानसभा के लिए निर्दलीय मो. आशिक खान, बहुजन समाज पार्टी के भूपेन्द्र घृतलहरे, निर्दलीय विवेक दास गुरू देसाई, समाजवादी पार्टी के बृजेश चौरसिया, निर्दलीय सुधांशु भूषण, रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा के लिए कांग्रेस से विकास उपाध्याय, सुरक्षा पार्टी के सुजीत कुमार मंडल, निर्दलीय रोशन लाल जांगड़े, भारतीय शाक्ति चेतना पार्टी के रामसजीवन गुप्ता, निर्दलीय रोशनकुमार देशलहरे, बहुजन समाज पार्टी के बुद्धघोष बोधी, रायपुर नगर उत्तर के लिए भाजपा के पुरंदर मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी के सूरज तांडी, आम आदमी पार्टी के विजय गुरूबक्षाणी, राईट टू रिकॉल पार्टी के अशोक कुमार डडसेना, रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास, निर्दलीय जगत नायक, निर्दलीय युसुफ अली, निर्दलीय गजाला यास्मीन, निर्दलीय बिसमिल्ला बेगम, निर्दलीय साहिन बानो खान, निर्दलीय शबनम शेख, निर्दलीय समीना बेगम, निर्दलीय नसरीन जहां, निर्दलीय नसीम अहमद मोकाती, निर्दलीय अब्दुल जफर सुन्नी, आरंग विधानसभा के लिए प्रगतिशील समाज पार्टी रोशनलाल बंदे, आम आदमी पार्टी के राजू कुर्रे, आम आदमी पार्टी के परमानंद जांगडे, अभनपुर विधानसभा के लिए शक्ति सेना (भारत देश) के बोधन लाल फरिकार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कमलेश साहू, निर्दलीय शकुंतला मांडले ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *