क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है गोमती देवी हॉस्पिटल,डिजिटल सोनोग्राफी की भी सुविधा शुरू
सक्ती(मोहन अग्रवाल)। शहर के जेठा बाराद्वार रोड में नवनिर्मित गोमती देवी हॉस्पिटल सक्ती जिलेवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। स्वास्थ्य संबंधित आधुनिक उपचार के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा के लिए गोमती देवी हॉस्पिटल बहुत ही कम समय में लोगों का विश्वास जीतने में सफल हुआ है। सक्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। लोगों को अपनी बीमारी की जांच के लिए बड़े शहरों की तरफ सफर तय कर हजारों रुपए ख़र्च करने पड़ते थे। इस वजह से समय के साथ साथ पैसों की भी बर्बादी होती थी, परंतु अब सक्ती नगर में गोमती देवी हॉस्पिटल के खुल जाने पर लोगों को काफी राहत मिली है। खास कर महिलाओं को जिन्हें डिलीवरी सहित स्त्री जनित रोगों के लिए बड़े शहरों के स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाना पड़ता था।
गोमती देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर गोपाल अग्रवाल एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके अस्पताल में ऑटोमेटिक पैथोलॉजी सुविधा एक्स-रे डिजिटल सोनोग्राफी, ईसीजी, डायलिसिस सिटीजी के साथ 24 घंटे एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध है। साथ ही मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हर वक्त विशेषज्ञ उपस्थित रहते हैं। अनुभवी मेडिकल स्टाफ और सुसज्जित वार्ड मरीज को यह एहसास दिलाते हैं कि वह किसी अस्पताल में नहीं बल्कि अपने सुसज्जित घर पर आराम फरमा रहे हो।