जंगल में टिफिन बम बरामद , पुलिस को मिली बड़ी सफलता
गंडई पंडरिया। थाना मोहगांव अंतर्गत एवं सरहदी जिलो के जंगल में टाडा दलम एवं विस्तार प्लाटून नंबर 1 के सदस्यो की आमद एवं नक्सल गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव राहुल भगत, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने विशेष एंटी नक्सल आपरेशन बढाने का आदेश जारी किया था। आदेश के परिपालन में एसडीओपी गंडई प्रशांत कुमार खाण्डे के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहगांव क धर्मेन्द्र वैष्णव के साथ सीएएफ एवं बीडीएस टीम 15 अक्टूबर को दरबानटोला, डूमरिया, खर्रा एवं अमरपुर के जंगल एरिया में सर्चिंग करने रवाना हुई थी। नक्सली गस्त सर्चिंग के दौरान अमरपुर के जंगल के रास्ते में नई खुदी मिट्टी मिली। संदेह के आधार पर बीडीएस टीम ने किया जहां से नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम के अंदर 1 नग टिफिन बम लगभग 4 किलोग्राम का वायर लगा, इलेक्ट्रानिक सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी 5 नग, सुतली बम 40 नग, इलेक्ट्रिक वायर 1 बंडल तथा नक्सली उपयोग की अन्य वस्तुएं जैसे तिरपाल, टार्च, आरी, सेल, चप्पल, लाल कपडा, डायरी पेन, दवाई, इंजेक्शन,पावर बैंक, मेमोरी कार्ड आदि बरामद किया गया।