ग्राम बरतनारा, गुमा, मुर्रा और गोढ़ी को बड़ी सौगात : विधायक अनिता शर्मा ने 24.23 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

Spread the love
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने ग्राम बरतनारा,गुमा,मुर्रा, गोढ़ी को दी बड़ी सौगात,24.23 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरतनारा में खारुन नदी तट पर एनीकट निर्माण कार्य लगभग 21 करोड़ 18 लाख रुपए,ग्राम पंचायत गुमा में एनीकट जीर्णोधार कार्य का लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मुर्रा में 1 करोड़ 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत गोढ़ी में स्टाप डैम जीर्णोधार 80 लाख रुपए के लगभग कुल 24 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया ।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी,जिसको देखते हुए ग्रामीणजनों की मांग को पूरा करते हुए आज भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आज किसानों के लिए एक से बढ़कर एक फैसले लिए और प्रदेश में आज किसान खुशहाल हैं और निश्चित ही जल संसाधन विभाग के द्वारा बरतनारा एनीकट बनने से आवागवन हेतु रास्ता सुगम होगा।

साथ ही स्टाप डैम निर्माण होने से यहां के आसपास ग्राम सिंचाई सुविधा में वृद्धि होगी एवं साथ ही निस्तारी और अन्य कार्यों के लिए यहां पर किसानों एवं ग्राम वसियों को सुविधा मिलेगी। आज इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती,ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जनपद सदस्य नीतू साहू, यजेंद्र वर्मा, दुर्गा यादव, ममता कुंभकार, पीतोष साहू,शेखर यादव, उषा वर्मा,साहिल खान,मनोज सायतोड़े,मोहन साहू, सखाराम ध्रुव,भोला राम, लखन प्रजापति,जय कुमार ध्रुव,जनक राम,ललित ध्रुव,नरेंद्र निषाद, कृष्णा देवागन,अनुविभागीय अधिकारी संदीप धवन सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *