विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने टेकारी वासियों को दी बड़ी सौगात,2.64 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के गृह ग्राम पंचायत टेकारी में लगभग 2 करोड़ 64 लाख रुपए के नहर लाईनिंग निर्माण कार्य का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए ग्रामीणजनों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा सरकार की बहुत ही विश्वसनी आईपीओय योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी आज जिसका प्रतिफल प्रदेशवासियों को मिल रहा है और इसका निश्चित ही हमारे ग्रामवासी और किसानों को लाभ होगा और यह सब संभव हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शी सोच का नतीजा है जो आज किसानों के लिए एक से बढ़कर एक फैसले लिए और प्रदेश में आज किसान खुशहाल है।
किसानों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा भूमिहीन किसानों सम्मान निधी सहित अनेक योजनाओ के माध्यम से प्रदेश भर में लाभ मिल रहा हैं और निश्चित ही जल संसाधन विभाग के द्वारा नहर लाईनिंग निर्माण होने से यहां के ग्राम पंचायत टेकारी में सिंचाई सुविधा में वृद्धि होगी एवं साथ ही निस्तारी और अन्य कार्यों के लिए यहां पर किसानों एवं ग्राम वसियों को सुविधा मिलेगी साथ ही यहां के सी सी रोड दहिहान से शाखा नहर रोड का मरम्मत कार्य हेतु भूमिपूजन किया।
आज इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा भारती,जनपद सदस्य रानू तिवारी,कार्यपालन अभियंता जे आर पटेल अनुविभागी अधिकारी संदीप धवन, कमल भारती, बुधराम धीवर, द्वारिका प्रसाद वर्मा, अर्जुन वर्मा, परदेसी राम वर्मा, ओम प्रकाश सोनवानी,कमला चौहान,पूर्णिमा निर्मलकर,किरण वर्मा, राजेश शर्मा, विजेंद्र ठाकुर,निलाम्बर वर्मा सहित भारी संख्या में अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।