पिता ने दी थी पुत्र को जान से मारने की सुपारी
पिता करने जा रहा था चौथी शादी, बेटा था नाराज
महासमुंद। पिता की चौथी शादी से बेटा नाराज था जिसके चलते पिता ने पुत्र को जान से मरवाने सुपारी दी थी। पीड़ित पुत्र से पुछताछ करने पर बताया कि पीड़ित के पिता कोमल गायकवाड़ का चौथी शादी को लेकर घर में पति-पत्नि एवं बेटे के बीच आये दिन झगड़ा-विवाद होते रहता था साथ ही पिता द्वारा अपने पुत्र की दूसरी शादि को लेकर नाराज था। जिसके चलते घर में आये दिन कहा-सुनी होते रहा था।
प्रकरण में प्राप्त तकनीकि साक्ष के आधार पर पुलिस द्वारा पीडित लोकेश गायकवाड़ के पिता कोमल गायकवाड़ से जमिनी स्तर पर गहन पुछताछ करने पर बताया कि मेरे चौथी शादी को लेकर घर में पत्नि और बेटे के साथ आये दिन झगड़ा-विवाद होते रहता साथ ही अपने पुत्र की दूसरी शादि से नाराज था, जो अपने पुत्र के प्रति दुश्मनी रखते हुए रायपुर के शिवम तिवारी एवं अंकित जयसवाल को अपने पुत्र लोकेश गायकवाड़ को जान से मारने के लिए सुपारी दिया था। प्रकरण के उक्त आरोपी शिवम तिवारी एवं अंकित जयसवाल को गरियाबंद पुलिस द्वारा रायपुर जा कर घेराबंदी कर पकडा गया। प्रकरण के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा अपने जुर्म स्वीकार करने पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरात पर भेजा गया। पुलिस ने कोमल सतनामी पिता स्व. भूरू सतनामी उम्र 47 वर्ष ग्राम किरवई थाना राजिम जिला-गरियाबंद , अंकित जयसवाल पिता अभिमान जयसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी देवपुरी थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर , शिवम वितारी उर्फ मोहित तिवारी पिता कृपाशंकर तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी भाठापारा देवपुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरात पर भेजा गया।