सुब्रतो कप फुटबॉल 19 से, 109 टीमें लेगी हिस्सा
टूर्नामेंट में 180 से अधिक मैच खेले जायेंगे
नई दिल्ली। अंडर 17 व अंडर 14 आयु वर्ग के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट सुब्रतो कप का आयोजन इस साल 19 सितंबर से 23 अक्टूबर तक होगा। दिल्ली और गुरूग्राम के साथ इस बार मैचों की आयोजन बेंगलुरु के तीन स्थलों पर भी होगा। इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 109 टीमें तीन श्रेणियों में भाग लेंगी। टूर्नामेंट में बांग्लादेश और नेपाल की टीमें भी भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में 180 से अधिक मैच खेले जायेंगे। गौरतलब है कि पिलग्रिम हायर सेकेंडरी स्कूल, दीमापुर (नगालैंड) जूनियर लड़कों के टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन हैं जबकि सेंट पैट्रिक स्कूल, गुमला (झारखंड) जूनियर लड़कियों के वर्ग में मौजूदा चैंपियन हैं। सब-जूनियर लड़कों की श्रेणी में हीरोक हायर सेकेंडरी स्कूल, इंफाल (मणिपुर) ने पिछले सत्र का खिताब जीता था।
इन स्थानों पर होंगी प्रतियोगिताएं
अंडर-17 जूनियर लड़कों और लड़कियों के टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली और गुरूग्राम में होगा तो वहीं अंडर-14 सब-जूनियर लड़कों की प्रतियोगिता बेंगलुरु के एएससी सेंटर, जलाहल्ली स्थित वायु सेना स्कूल और येहलंका स्थिति एयर फोर्स स्कूल में खेली जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मैच अंबेडकर स्टेडियम (दिल्ली), तेजस फुटबॉल ग्राउंड (दिल्ली), सुब्रतो फुटबॉल ग्राउंड (दिल्ली) और जीडी गोयनका स्कूल (गुरुग्राम) में खेले जाएंगे। सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष एयर मार्शल आरके आनंद ने कहा, ‘‘62वां सुब्रतो कप ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह पहली बार बेंगलुरु में खेला जाएगा। हम चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट देश में अधिक जगहों तक पहुंचे।