वनडे वर्ल्ड कप : 57 लाख तक बिक रहा भारत-पाक मैच का एक टिकट

Spread the love

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का अगर आप भी लुत्फ उठाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को एन्जॉय करने के लिए आपको अपनी जिंदगी भर की कमाई लगानी पड़ सकती है। चौंकिए मत, क्योंकि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की एक टिकट 57 लाख रुपए की मिल रही है। भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। फिर अगर स्टेज वर्ल्ड कप का हो, तो हर फैन इस मैच का लुत्फ ग्राउंड पर बैठकर उठाना चाहता है। हालांकि, इस बार कई फैन्स का दिल टूटने वाला है। इसकी वजह यह है कि भारत-पाकिस्तान मैच की सिर्फ एक टिकट 57 लाख की बिक रही है। वियागोगो प्लेटफॉर्म पर इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले की एक टिकट की कीमत 57,62,676 है। भारत-पाक मैच के एक टिकट का शुरुआती प्राइस 57,198 है।

भारत-इंग्लैंड मैच के भी टिकट महंगे
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत 29 अक्टूबर को होनी है। इस मुकाबले के टिकट के दाम भी आसमान छू रहे हैं। लखनऊ में खेले जाने वाले मैच की एक टिकट का शुरुआती प्राइस 27,285 है। वहीं, अगर आप इस मैच को ईस्ट अपर ब्लॉक-4 की रो एफ में बैठकर देखना चाहते हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 2.85 लाख रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि बुक माय शो पर भारत के सभी मैचों की टिकट पहले ही बिक चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *