राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
मां महामाया के दर्शन कर GGCU के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनके कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। एक सितंबर की सुबह 9 बजे से ही बिलासपुर-रतनपुर रोड को ब्लॉक कर दिया जाएगा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके लिए करीब तीन हजार जवानों के साथ ही सशस्त्र बल की ड्यूटी लगाई जाएगी। राष्ट्रपति 31 अगस्त को राजधानी रायपुर पहुंचेंगी। इसके दूसरे दिन यानी एक सितंबर को पहले रनतपुर में महामाया देवी की पूजा-अर्चना करेंगी। फिर गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में उनका हेलीकाप्टर उतरेगा। विश्वविद्यालय और रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही स्थानीय व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी व जवानों की तैनाती रहेगी।
आज पहुंच जाएंगे सुरक्षा अधिकारी
राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नई दिल्ली से थल सेना, वायु सेना और नौसेना के अधिकारियों की विशेष टीम बिलासपुर आ रही है। एसपीजी की टीम उनके कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखने मंगलवार को बिलासपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि उनकी बाहरी सुरक्षा के लिए दो दर्जन आईपीएस अफसरों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।