भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोडा में स्वीप कार्यक्रम
घरघोडा । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारियों के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शत प्रतिशत मतदान हेतु शाहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते कल,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय घरघोड़ा में प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीपति लाल साहू एवं स्वीप प्रभारी रामप्यारे सूर्यवंशी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को निर्वाचन शपथ दिलाया गया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की द्वारा सभी छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान किए की 1 अक्टूबर को जिनका उम्र 18 वर्ष का हो जाएगा वे अपना नाम मतदाता सूची में बी एल ओ या महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाला फॉर्म के माध्यम से सूची में नाम जोड़ सकते है एवं अपने मत का प्रयोग कर सही उम्मीदवार को चुने और बिना मोल लिए अपने मत का सही उपयोग करें। इसी कड़ी में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एस एल साहू द्वारा सभी छात्रा छात्रों को अपने गांव में भी मतदान की महता, एक वोट की शक्ति, निर्भीक मतदान,उम्मीदवार का सही चयन एवं गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें जिससे शासन द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान को जन जन तक पहुंचाया जा सके । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से अजय कुमार मिश्रा (सहा. प्रा.कंप्यू.साइंस)राजेंद्र गुप्ता (सहा. प्रा. हिंदी) श्रीमती चंद्रकांती साव (सहा. प्रा. समाज) श्रीमती भारती साहू (सहा. प्रा.इतिहास) कु. मोनिका लकड़ा (सहा. प्रा. भूगोल)श्रीमती मानसी मिश्रा (सहा. प्रा. समाज )श्री दीपक सिंह ठाकुर, मोहित सिंह , श्रीमती आसमती,श्रीमती संगीता तथा छात्र छात्राओं में संजय राठिया, संजय पटैल,गुलशन रात्रे,ममता राठिया, भूनेशवारी ,ललिता राठिया आदि की उपस्थिति रही।