विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम बस्तर को देंगे 674.20 करोड़ की सौगात
सेहत बाजार मिलेट कैफे का करेंगे लोकार्पण
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बस्तर और सरगुजा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर इन दोनों आदिवासी बहुल जिलों को 1007 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत के 2848 कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री 8 अगस्त को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगें तथा 9 अगस्त को जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में 674 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत के 2580 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर जिले को 333 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत के 268 कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में 523 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत के 2118 कार्यों का भूमिपूजन तथा 150.32 करोड़ रुपए की लागत के 462 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि और सामग्री का वितरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री आज दोपहर 3:30 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विमानतल से सर्किट हाउस जाएंगे। शाम छह बजे जगदलपुर में जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग अंबका लोकार्पण करने के बाद वे ‘सेहत बाजारÓ मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।