शिवलिंग पर चढ़ाएं अनाज घर में आएगी सुख-समृद्धि
रायपुर। हिन्दू धर्म में शिवलिंग पूजा का बहुत महत्व है। पूजा के दौरान शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, पुष्प, धतूरा, बेलपत्र आदि समेत कई चीजें चढ़ाई जाती हैं। इन्हीं में से एक है ‘शिवा मुट्ठी’ जिसमें पांच प्रकार के अनाज शिवलिंग पर अर्पित करने का खास विधान है। ज्योतिषाचार्य पं. विजयकांत भट्ट से जानते हैं कि कौन से अनाज शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए।
अक्षत
शिवलिंग पर चावल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। चावल चढ़ाने से धन (धन लाभ के उपाय) से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। चावल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। तंगी, कर्ज आदि परेशानियां दूर होने लगती हैं। ध्यान रहे कि चावल के दाने साबुत हों, टूटे हुए नहीं।
अरहर दाल
शिवजी को एक मुट्ठी गेहूं चढ़ाने से सुख मिलते हैं। जीवन में समृद्धि और संपन्नता का वास होता है। पीली अरहर चढ़ाने से बुध ग्रह भी मजबूत होते हैं। पीले अरहर चढ़ाने से नौकरी में सफलता मिलती है।
काले तिल
शिवलिंग पर काले तिल (काले तिल के उपाय) चढ़ाना लाभकारी माना जाता है। काले तिल चढ़ाने से पितृ दोष शांत होता है। काले तिल चढ़ाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। राहु का दुष्प्रभाव भी घर से खत्म होने लगता है।