शास. कन्या शाला के प्राचार्य बी.एस.राहा हुए सेवानिवृत्त

Spread the love

घरघोड़ा। शासकीय कन्या उच्च.माध्यमिक शाला घरघोड़ा के प्राचार्य बी.एस. राहा 30 जून को प्राचार्य के पद से अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। सरल सज्जन सादगी अनुशासन के प्रतिमान प्राचार्य श्री राहा अपने बेहतरीन कार्यशैली के लिए क्षेत्र में कर्मचारी संवर्ग व छात्राओं ,पालकों के मध्य लोकप्रिय रहे हैं। वे विगत वर्षों से शासकीय कन्या शाला घरघोड़ा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किए।शासन की विविध प्रकार के शासकीय प्रशिक्षण, कोरोना वैश्विक आपदा समय में तकनीकी माध्यम से शिक्षा सुलभता, बेहतरीन शाला प्रबंधन,बालिका शिक्षा, शासन की शैक्षणिक योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी पहचान रही है।समय के पाबंद श्री राहा शाला संचालन के साथ साथ रसायन विषय सहित अन्य विषयों की कक्षा भी लेते थे जिसके कारण छात्राओं पालकों के मध्य विशेष पहचान बना कर शाला प्रबंधन का कुशल परिचय रहा है।कन्या शाला संकुल प्राचार्य के रूप में संकुल अन्तर्गत प्राथमिक माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की उचित मानीटरिंग करते हुए व शिक्षकों में आपसी समन्वयता बनाकर स्कूली शिक्षा को सुव्यवस्थित करने में जुटे रहे श्री राहा । प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त होने पर श्री राहा को शिक्षकों , पालकों , जनप्रतिनिधियों ने शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *