March 10, 2025

पतरापाली की निर्विरोध उपसरपंच बनी तारा राठिया, इससे पहले सरपंच एवं सभी पंच चुने गए थे निर्विरोध

0
99
Spread the love

ग्रामीण सरकार में सभी महिलाएं , हो रही सभी जगह सराहना

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा ब्लॉक की पतरपाली पंचायत में सोमवार को पंच श्रीमती तारा राठिया निर्विरोध उप सरपंच चुन ली गई। इससे पहले सरपंच सहित सभी पंच आपसी सहमति से चुने गए थे। ग्रामीणों के इस निर्णय की सराहना के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अब पतरा पाली के भाग्य खुल गए हैं , इसी के साथ इस पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। चुनाव के चलते सालों से आपसी कलह और राज नैतिक रंजिश से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति से निर्विरोध ग्रामीण सरकार का गठन पतरपाली के लिये अच्छे संकेत हैं , इसके लिये गांव के प्रबुद्ध जनों का प्रयास आदि वासी बाहुल्य ग्रामीणों के बीच सामाजिक सौहार्दता और भाईचारे को मजबूती प्रदान करेगा। आज उप सरपंच के लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई , जिसमें महिला पंच रजनी राठिया , राजकुमारी राठिया ,गीता राठिया , अहिल्या चौहान ,सविता राठिया ,शकुन्तला राठिया तथा सरपंच आसमती राठिया ने भाग लिया और पंच तारा राठिया को निर्विरोध उप सरपंच चुन लिया गया।उल्लेखनीय बात यह है कि ग्राम पंचायत पतरापाली में सरपंच , उपसरपंच और सभी वार्डो में महिलाएं हीं पंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *