March 6, 2025

जय व्यापार पैनल की धुंआधार सम्पर्क यात्रा जारी

0
000
Spread the love

रायपुर। जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी , विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल पूरी जागरूकता के साथ पूरे प्रदेश में सम्पर्क यात्रा कर रहा है। जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी क्रमशः अमर पारवानी, अजय भसीन व उत्तम गोलछा अपनी टीम के साथ आज धमतरी , चरामा, व कांकेर जिले के सदस्यों से मुलाकात की । चर्चाओं के साथ-साथ भविष्य में व्यापार को और कैसे नई उंचाई पर ले जाने हेतु अपने विचारो की प्रस्तुति दी। साथ ही साथ आनें वाले चुनाव में जय व्यापार पैनल को पुनः पूर्ण बहुमत प्रदान करनें हेतु निवेदन किया ।

सम्पर्क यात्रा के दौरान प्रत्येक इकाई द्वारा हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया है। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे आत्मीयता एवं सम्मान से पूरी टीम अभिभूत है। पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि ऐतिहासिक जीत होने वाली है। सम्पर्क यात्रा में तीनों प्रमुख उम्मीद्ववारों के साथ विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, शंकर बजाज, राजेन्द्र खटवानी आदि सदस्यगण भी साथ में यात्रा कर रहे है। धमतरी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी श्री अरविंद दोषी, सलज अग्रवाल, सुरेश महावार जी, महेश जसूजा, सलज अग्रवाल, धनराज लूनिया, रामचंद वाधवानी, रवि मुंजवानी, बंटी वाधवानी, राजमल राखेचा, वरिष्ठ नागरिक श्री गोपाल शर्मा, श्री मदन मोहन खंडेलवाल, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नवीन सांखला श्री राजेश गोलछा, पूर्व में अध्यक्ष रह चुके श्री विनोद खंडेलवाल , घड़ीचौक के अध्यक्ष ज्ञानचंद लूनावत, दिलावर रोकड़िया उपस्थित रहे। चारामा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी स्वपन बोस,युगल खत्री,उत्तम किरी,अजय पंजवानी,सुरेश वाधवानी,महेंद्र भंसाली,महेश भोजवानी,मदन जैन,प्रवीण सोनी,पूनम चोपड़ा,मनोहर राठौर,नारायण पंजवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *