February 4, 2025

समीर अख्तर की चुनावी रैली में उमड़ा जन सैलाब, कहा – विकास कार्यों से जीता है जनता का विश्वास

0
8 (1)
Spread the love

शहीद राजीव पांडे वार्ड से 3 बार के पार्षद समीर अख्तर इस बार आम आदमी पार्टी से हैं पार्षद प्रत्याशी


रायपुर। वार्ड क्रमांक 62 शहीद राजीव पांडे वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी समीर अख्तर ने सोमवार को छत्तीसगढ़ नगर, संजय नगर, सुदामा नगर सहित पूरे वार्ड में धूआंधार चुनाव प्रचार किया। सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थक प्रचार रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ नगर में अपने कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने वार्ड की महिलओं के हाथों कार्यालय का उद्घाटन कराया और चुनाव में अपने लिया समर्थन मांगा।


आप को बतां दे कि कांग्रेस की टिकट से समीर अख्तर शहीद राजीव पांडे वार्ड से लगातार तीन बार पार्षद रह चुके हैं। अपनी साफ-सुथरी छवि के चलते जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ा है। और यहीं करण है कि कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान पर हैं।

आप प्रत्याशी समीर अख्तर का कहना है कि वे स्थानीय निवासी हैं और वे हर बार विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़े हैं और निरंतर विकास कार्यों से 15 सालों में वार्ड की तस्वीर बदली है जिसे देखकर वार्डवासियों ने विश्वास जताते हुए 3 बार पार्षद भी चुना है। इस बार पार्टी से टिकट जरूर कट गया है, लेकिन वे इस बार भी विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे। इस वार्ड से भाजपा से बद्री प्रसाद गुप्ता और कांग्रेस से देवेंद्र यादव चुनावी मैदान पर हैं। इस वार्ड में कुल मतदाता की संख्या 20495 है जिसमें 10349 पुरुष मतदाता और 10146 महिला मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *