February 2, 2025

घरघोड़ा नपा अध्यक्ष चुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुनील ठाकुर बोले- केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हमारी जीत की गारंटी

0
sunil thakur
Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। पूरे छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का मौसम है, और हर दिन के साथ चुनावी प्रचार अभियान और ज्यादा रफ्तार पकड़ रहा है ऐसे में नगर पंचायत घरघोड़ामें चुनावी घमासान मना हुआ है। घरघोड़ा के नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा ने अधिवक्ता सुनील ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुनील ठाकुर राजनीति में हमेशा सक्रिय रहते है और अपने कामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सुनील ठाकुर का व्यक्तित्व ही उनकी पहचान है। वहीं कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए सोमदेव मिश्रा को चुनावी मैदान में उतरा है। उनका प्रिटिंग प्रेस का काम है और वे भी लोगों से जुडें हुए हैं, लेकिन इस पद के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी की हो रही है इस पद पर निर्दलीय जीत हासिल कर चुके हैं। लोगों का कहना है इस मुकाबला भाजपा बनाम निर्दलिय दिलाई दे रहा है। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव से सुरेन्द्र चौधरी के पद से हटाए जाने के बाद उनकी छवि तोड़ी धूमिल हुई है। भाजपा प्रत्याशी सुनील ठाकुर का कहना है मोदी की गरंटी ही हमारी जीत की गरंटी है, प्रधामंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चिरायु योजना, जनमन योजना , नलजल योजना जैसी अनेक योजनाएं चल रही है। जिससे लोग लाभांवित हो रहे हैं। महतारी वंदन योजना से क्षेत्र की महिलाएं बहुत खुश है और हमे मातृ शक्ति का विशेष आर्शिवाद मिलेगा और हम रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed