किसानों पर लॉकडाउन की मार, खेतों में ही खराब हो रहे फल, सब्जी
अंबिकापुर: कोरोना की चेन तोड़ने लगाए गए लाकडाउन से सरगुजा संभाग के किसान परेशान है आलम ये है कि लाकडाउन के कारण किसान सब्जी की बिक्री नहीं कर पा रहे औऱ सब्जियों के खेत मे ही खराब होने का खतरा बन गया है। इधर प्रशासन किसानों की सब्जी दूसरे प्रदेश में बेचने की व्यवस्था करने की बात कह रहा है।
दरअसल सरगुजा संभाग कर सभी जिले लाकडाउन हो चुके है सख्त लाकडाउन कर कारण इस बार सब्जी बिक्री की अनुमति भी नही दी गई है। सरगुजा संभाग के अलग अलग इलाको में सब्जी की बम्पर पैदावार होती है इस बार भी किसानों ने करेला, खीरा, गोभी, टमाटर, के अलावा फूलों की खेती की है। लेकिन इस बार किसानों की सब्जियों को कोई लेने वाला ही नहीं है और किसान बाहर जाकर सब्जी की बिक्री भी नहीं कर पा रहे।
यही हाल फूलों की खेती करने वाले लोगो का है कयोंकि नवरात्र के समय फूलों की मांग ज्यादा होती है और फिर इसके बाद शादी का सीजन शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार नवरात्र के शुरू होते ही लाकडाउन लग गया है, जिससे तैयार फूल खेतो में ही सुख रहे हैं। इसके अलावा लाकडाउन के कारण शादी समारोह भी फीके पड़ गए है।