छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमियर लीग का शानदार आगाज ; गुढियारी के दही हांडी मैदान में प्रदेशभर से आए खिलाड़ी लगाएंगे चौके-छक्के
विजेता को 4 लाख व उपविजेता को मिलेगी 2.5 लाख रुपए की ईनामी राशि
12 टीमों के बीच IPL की तर्ज़ पर होंगे मुकाबले, 1 दिन में खेले जाएंगे 4 मैच
लीग में पहले मैच से फाइनल मैच तक जीतने छक्के लगेंगे, उतने पेड़ लगाए जाएंगे
रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। IPL की तर्ज़ पर राजधानी रायपुर के गुढियारी स्थित अवधपुरी मैदान (दही हांडी मैदान) में छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमियर लीग(CMPL) का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार 7 दिसंबर को CMPL के पहले सत्र का शानदार उद्घाटन किया गया।
इस अवसार पर CMPL के संरक्षक एवं समाज सेवक बसंत अग्रवाल, अध्यक्ष अनिमेष शर्मा, सीईओ गौरव बत्रा, करण शर्मा, मेंटोर नीरज गोयल व आयोजन समिति के सभी सदस्यों सहित बढ़ी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक शामिल हुए। डोल नगाड़े और पटाखों की आतिशबाजी के साथ CMPL का आगाज किया गया।
छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमियर लीग (CMPL) के अध्यक्ष अनिमेष शर्मा ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर यहां लीग खेल जा रहा है लीग में खेल रहे टीमों के खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से किया गया। ऑक्शन में प्रवेशभर से 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से कुल 128 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा। इस प्रक्रिया ने खेल को और अधिक पेशेवर बनाया और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा मौका दिया।नशे के खिलाफ संदेशलीग के अध्यक्ष अनिमेष शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। यह लीग सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भी देती है। खेल के जरिए नशे के खिलाफ अभियान को मजबूती देने की यह कोशिश सराहनीय है।
CMPL के सीईओ गौरव बत्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लीग मैच से लेकर फ़ाइनल मैच तक जीतने छक्के लगेंगे आयोजन समिति द्वारा उतने पौधे लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमीयर लीग का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले, नशे से दूर रहे, स्वस्थ रहे और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए।