चौधरी रायल्स ने अरण एलेवन को 6 विकेट से हाराया
चौधरी रायल्स की धारदार गेंदबाज़ी के सामने नतमस्तक हुए अरण एलेवन के बल्लेबाज़
घरघोडा ( गौरीशंकर गुप्ता)। 40 वर्षों से अधिक समय से घरघोड़ा में आल स्टार क्लब के तत्वाधान में ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज के पहले मैच में टीम के ऑनर सोनू गुप्ता, अमित त्रिपाठी चौधरी की टीम चौधरी रायल्स और सारंगढ के अरुण एलेवन के बीच खेला गया ! जिसमें चौधरी रायल्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया और कप्तान के इस फ़ैसले को गेंदबाज़ों ने सही सबित करते हुए 9 विकेट लेकर अरुण एलेवन को 140 के स्कोर रोका! चौधरी रायल्स ने 140 के स्कोर को चेस करते हुए महज़ 4 विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया! चौधरी रायल्स से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सानिध्य हुरकट ने 30 गेंद में 53 रनों की पारी खेली, वही सौम्य केसरी ने 3 विकेट लिए! इसी के साथ चौधरी रायल्स की इस टूर्नामेंट में पहली जीत हुई! इस जीत के बाद क्षेत्र लोकप्रिय समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने भी टीम को जीत की बधाई शुभकामनाएँ देते हुए खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया!