journalist murder case : ठेकेदार चंद्राकर के अवैध कब्जों को ढहाया गया
बीजापुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। हत्या में शामिल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार सुरेश चंद्रकार ने गंगालूर सड़क के पास पांच एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने इस जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए उसे ढहाने का काम शुरू किया है, जो प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह कार्रवाई अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है। यह घटनाक्रम पत्रकार की हत्या के मामले में चल रही जांच के बीच प्रशासन द्वारा उठाया गया एक निर्णायक कदम है।