बीएसपी कॉलेज में “राष्ट्रीय सेवा योजना” विशेष शिविर का आगाज

Spread the love

रायपुर(गौरी शंकर गुप्ता)। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का एवं जिला संगठक भोजराम पटेल, प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की एवं अध्यक्ष अरुण कुमार पंडा के मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय सेवा योजना” विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नावापारा (टेंडा) में दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजन किया गया है।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला सनत राठिया (सरपंच) विशिष्ट अतिथि घनश्याम गुप्ता (ग्राम पटेल) मुकुतराम गुप्ता (शाला विकास समिति अध्यक्ष) के कर कमलों से मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी एस. एल. साहू द्वारा मंच संचालन करते हुए समस्त अतिथि, गणमान्य नागरिकों के समक्ष “राष्ट्रीय सेवा योजना” के दैनिक गतिविधि, उद्देश्य, परियोजना कार्य की जानकारी एवं बौद्धिक परिचर्चा पर अन्य विभाग- एकीकृत बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग घरघोड़ा द्वारा परिचर्चा में सम्मिलित होने की जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि उर्मिला सनत राठिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना पर कार्य कर रहे छात्रों को शुभकामनाओं के साथ हमारे ग्राम में शिविर लगाने का सौभाग्य बतलाते हुए हम सभी को समाज सेवा से जुड़े रहने का अवसर प्राप्त होगा। तथा शिविर पर हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। श्री अरुण कुमार पंडा द्वारा स्वच्छता एवं सेवा भाव पर प्रकाश डालते हुए इसे एक स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम से सभी को जुड़कर स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ समाज निर्माण की भावना को एन.एस.एस. जागृत करता है। सप्त दिवसीय विशेष शिविर में उद्घाटन कार्यक्रम पर विजय डनसेना(सदस्य) महाविद्यालय प्राध्यापकगण अजय कुमार मिश्रा, राम सूर्यवंशी, श्रीमती चंद्रकांति साव, सुश्री मोनिका लकड़ा, दुर्गेश स्वर्णकार की उपस्थिति रही। प्राचार्य द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए समस्त अतिथियों तथा ग्राम वासियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *