तमनार जनपद : सीईओ के आदेश के बावजूद सचिवों ने नहीं दी शिकायत से संबंधित जानकारी
घरघोड़ा / तमनार(गौरी शंकर गुप्ता)। जनपद पंचायत तमनार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) द्वारा 3 दिसंबर 2024 को जारी आदेश के बावजूद कुछ ग्राम पंचायतों के सचिवों ने अब तक जनशिकायत से संबंधित जानकारी जनपद कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की है। यह आदेश 20 नवंबर 2024 को एक ऑनलाइन शिकायत (शिकायत संख्या: 790424058462) के संदर्भ में जारी किया गया था।
शिकायत का विवरण और जनपद का रुख
उक्त शिकायत मज़दूर संघ “हिंद मजदूर किसान पंचायत” के रायगढ़ जिला महासचिव उमेश श्रीवास द्वारा की गई थी, जिसमें ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और भुगतान से जुड़ी अनियमितताओं की ओर ध्यानाकर्षकन कराया गया था। जनपद सीईओ ने सभी ग्राम पंचायतों को तत्काल कार्यवाही करने और 3 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, आज तक कुछ सचिवों ने जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, जिससे जांच प्रक्रिया बाधित हो रही है।
शिकायतकर्ता उमेश श्रीवास का बयान
उमेश श्रीवास ने कहा, “जैसे ही जांच प्रतिवेदन हमें प्राप्त होगा, हम स्थानीय प्रशासन के सहयोग से संबंधित ग्राम पंचायतों में जाकर सत्यापन करेंगे। दोषियों को चिह्नित कर रिपोर्ट संबधित विभाग को सौंपेंगे ताकि प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जा सके।” उन्होंने आगे कहा कि जनता को भी शासन के निर्माण कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। सरकार की योजनाएं जनहितैषी है, अगर कोई गड़बड़ी नजर आती है तो जनता को आवाज उठानी चाहिए और स्थानीय कार्यों की निगरानी करनी चाहिए।
जनता की भूमिका महत्वपूर्ण
उमेश श्रीवास ने अपील की कि जनता को केवल सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आम जनता की निगरानी और भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और सरकार के सहयोग से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आम नागरिकों को सजग और जागरूक रहना होगा।
निष्कर्ष
जनशिकायतों पर प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है, लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर सचिवों की लापरवाही जांच प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रही है। अगर यह जानकारी शीघ्र उपलब्ध नहीं कराई गई तो संबंधित सचिवों पर कार्रवाई संभव है।