विकासखण्ड स्तरीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण का समापन, सांसद राठिया हुए शामिल
अनुशासन की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद राधेश्याम राठिया
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकास खण्ड के नवापारा टेन्डा में आयोजित स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया है जो माध्यमीक शाला नवापारा टेन्डा किया जा रहा है जिसमें पुरी विकास खण्ड से सैकड़ों में छात्र, छात्रों के द्वारा शिविर में भाग लिया जा रहा है शिविर में पहुंचे प्रतिभागियों को शिविर में उनके नेतृत्व विकास क्षमता स्वच्छता आत्मरक्षा नैतिक व बौद्धिक विकास के वृद्धि के लिए असर प्रदान करता है वहीं आयोजित शिविर में बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिए रायगढ़ क्षेत्र के सरल सहज जन प्रिय सांसद राधेश्याम राठिया जी ने अपने बहुमूल्य समय निकाल कर बच्चों को के बिच अपने विचारों को साझा किया वा उचित मार्ग दर्शन दिया तथा शिविर में बच्चों को किसी प्रकार का कोई बाधा,व असुविधा न हो इसका ध्यान रखने का सुझाव दिया वहीं शिविर के प्रशिक्षक किरण महंत जी, ने बताया कि शिविर में भागीदारी निभा रहे उपस्थित बच्चों को कम संसाधनों में कैसे अपने जीवन में शारीरिक, मानसिक रूप से तैयार हो कर परिस्थितियों का सामना कर सकते एवं धैर्य एकाग्रता से जीवन में लक्ष्यों की सफलता प्राप्त कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ विकास खण्ड स्तरीय शिविर होने पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने पुरे तन मन धन से सहयोग करते दिखे जाहां नवापारा टेन्डा के भारतीय जनता पार्टी के ऋण कहे जाने वाले श्री मुकुत राम गुप्ता जी ने अपने पुरे टीम व जनप्रतिनिधि के साथ शिविर पर पैनी नजर रखे थे जिसमें श्री रूपाराम जी, सुभाष जी, विश्वनाथ जी,सालीकराम राठिया जी ने अपना सहयोग प्रदान किया जाहां पुरे शिविर की अगवाही व सु व्यवस्था हेतु शिक्षक श्री बेडुधर गुप्ता ,दुतीया राम लोधा जी का विशेष महत्व सहयोग रहा वहीं शिविर में हाई स्कूल के प्राचार्य इमिल सोरेन जी ने सभी प्रतिभागियों को जीवन में शिक्षा तथा खेल का बहुत बड़ा योगदान को समझाते हुऐ कुशल नेतृत्व का मन्त्र दिया।