स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देता हुआ डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय रासेयो इकाई
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में डॉ सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक (शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़) एवं श्री भोज राम पटेल जिला संगठन शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देश में तथा माननीय अरुण कुमार पंडा जी महाविद्यालय अध्यक्ष साशी निकाय समिति के संरक्षण में संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के मार्गदर्शन एवं श्री एस. एल. साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के कुशल नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियमित गतिविधि में डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में महाविद्यालय परिसर एवं गुलाब गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया रासेयो के स्वयं सेवकों एवं अन्य छात्र छात्राओं द्वारा। सभी छात्र एक जुट होकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ कर स्वच्छता का संदेश दिए। इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयीन स्टॉफ की योगदान सराहनीय रहा। समिति के सदस्य विजय कुमार डनसेना ने सभी स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन कर छात्रों को बधाई दिए और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहे कहे, उन्होंने यह भी कहे कि रासेयो छात्रों में हम की भावना को जागृत करता है और सभी एकजुट होकर कार्य को अंजाम देते है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयं सेवकों में बोधराम चौहान,अलौकिक,गणेश,अनिल,पंचकुमार,ललिता,ईश्वरी,मिनी,, अलखेन आदि एवं कनिष्ठ स्वयं सेवकों में बजरंग,हीरामती, नुकीता,चंद्रभानु,बिंदिया,मिथिला, सुरजना,मंजू,ऐश्वर्या डोलेराम आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।