कूच बेहार ट्रॉफी : विकल्प ने बल्लेबाजी और धनंजय ने गेंदबाजी में दिखाया दम
तमिलनाडु ने 195 रनों से दर्ज की जीत
रायपुर। बीसीसीआई की ओर से मेंस अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी 2024 का आयोजन 06 नवंबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा चार दिवसीय (20-23 नवंबर) मैच थेनी, तमिलनाडु में तमिलनाडु अंडर-19 टीम के विरुद्ध खेला गया। तमिलनाडु अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 100 ओवरों में 10 विकेट खोकर 220 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से नवीन ने 83 रन तथा अक्षय ने 63 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक तथा अंकित कुमार सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 36.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन ही बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम जाचक ने 39 रन तथा विकल्प तिवारी ने 29 रनों का योगदान दिया। वहीं तमिलनाडु की ओर से हेमचुडेशन ने 5 विकेट तथा प्रणव ने 3 विकेट प्राप्त कियें। तमिलनाडु ने अपनी दुसरी पारी में 60.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 224 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से किरण कार्तिकेयन ने 62 रन तथा प्रवीन ने 53 रन बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 3 विकेट, विकल्प तिवारी एवं आदित्य श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम अपनी दुसरी पारी में 39.2 ओवरों में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने 71 रन तथा प्रथम जाचक ने 29 रन बनाये। वहीं तमिलनाडु की ओर से हेमचुडेशन ने 5 विकेट तथा किशोर ने 3 विकेट प्राप्त कियें। तमिलनाडु ने मैच 195 रनों से जीत लिया।