72 की उम्र में भाजपा के सक्रिय सदस्य बने वरिष्ठ पत्रकार गुप्ता का स्वागत
वरिष्ठजनों की मेहनत और आशीर्वाद से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी : अजीत भोगल
निजी प्रवास पर घरघोड़ा पहुंचे भाजपा नेता अजीत भोगल ने की पत्रकार गौरीशंकर गुप्ता के जज्बे की तारीफ
रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार गौरीशंकर गुप्ता के सक्रिय भाजपा सदस्य बनने पर पार्टी नेताओं ने प्रतीक चिन्ह गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। वे 72 वर्ष के हैं एवं संगठनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। कहते हैं राजनीति और पत्रकारिता में रिटायरमेंट की कोई समय-सीमा नही होती। इसका ताजा उदाहरण श्री गुप्ता हैं । भले ही गुप्ता जी उम्र 72 वर्ष हो गए हों लेकिन उनकी इच्छ सक्ती अभी भी एक युवा की तरह बनी हुई हैं। उनकी भूमिका को ध्यान रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिलासपुर पश्चिम के मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने अपने घरघोड़ा प्रवास के दौरान श्री गुप्ता का पार्टी के प्रतीक गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री भोगल ने कहा कि वरिष्ठजनों की मेहनत एवं आशीर्वाद से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इस बारे में वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के सक्रिय सदस्य गौरीशंकर गुप्ता कहते हैं कि उनके रग-रग में जनसेवा का भाव रचा-बसा है , इसके लिए भाजपा और पत्रकारिता बेहतर प्लेट फार्म है। वे चाहते हैं कि आखिरी सांस तक इस पुनीत काम से जुड़े रहे। अनेक पदों पर रह चुके हैं वरिष्ठ नेता गुप्ता संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े वे जनता के बीच हमेशा से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं , उनकी बेहतर कार्यशैली एवं कर्मठता को देखते हुए अविभाजित मध्यप्रदेश की तत्कालीन पटवा सरकार में अंत्योदय , विद्युत मंडल एवं स्थानीय निकाय के लिए परामर्शदात्री समिति में सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी।