कृषि विभाग आत्मा योजनान्तर्गत रायपुर में कृषक प्रशिक्षण आयोजित
कांकेर । विकास खंड नरहरपुर अन्तर्गत एक्सटेंशन रिफॉम्र्स आत्मा योजनांतर्गत राज्य के अंदर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के लिए इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर हेतु विकासखंड – नरहरपुर के 28 कृषकों को जय राम साहू जी, अध्यक्ष, विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति नरहरपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के डॉ. आर एच रिछारिया प्रयोगशाला में आयोजित की गई। डॉ. संजय कुमार भारिया सर सहायक प्राध्यापक इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा डॉ. आर एच रिछारिया प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया जिसमें सभी कृषकों को अक्ति धान जननद्रव्य संग्रहालय में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संजोये हुए 23,250 धान जनन द्रव्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ उन्हें प्रयोगशाला में चल रहे अन्य अनुसंधान गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें पादप ऊतक संवर्धन तकनीक, संकरता और डीएनए फिंगरप्रिंटिंग परीक्षण , छत्तीसगढ़ जिंक धान, जिनको धान , संजीवनी धानऔर मधुराज धान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत किसान भाइयों को राष्ट्रीय किसान मेला में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किस्मों, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, कृषि विज्ञान केंद्र, निजी बीज कंपनी एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान दिनेश कुमार कुंजाम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरहरपुर रोशन कुमार निषाद, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर नरहरपुर बीरबल मरकाम, मनोज सलाम, कृषक मित्र एवं ग्राम मासुलपानी, देवगांव, पत्थर्रीनारा, ढोढरापहर, बिरनपुर एवं करियापहर, विकासखंड – नरहरपुर के 28 कृषक सम्मिलित हुए।