आदिवासी विकास कार्यक्रम के तहत नाबार्ड के बैनर तले किसानों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Spread the love

दिनांक 21.10.2024 घरघोडा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
नाबार्ड द्वारा संचालित लाख एवं मिलेट परियोजना के अंतर्गत किसानों को लाख खेती के विज्ञानिक पद्धति और उसके रख रखाव एवं अन्य खेती से अपनी आजीविका में वृद्धि हेतु ग्राम जरकट में किसानों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षण की शुरुआत उपस्थित गांव के प्रमुख श्री घुराऊ राम राठिया जी के द्वारा पुजा पाठ कर शुभारंभ किया गया जिसके बाद उपस्थित अतिथियों का परिचय करवाया गया जिसके बाद परियोजना समन्वयक श्री कृपाल सिंह सिदार जी के द्वारा संचालित लाख परियोजना के मिशन और लक्ष्य को बताते हुए लाख खेती से होने वाली लाभ को विस्तार से चर्चा के माध्यम से बताया गया जिसके बाद किसानों को लाख खेती में होने वाली बिमारियों से कैसे फसलों को सुनियोजित तरीके से बचाव कर अधिक लाभ एवं लम्बे समय तक उसकी रख रखाव के विषय में जानकारी साझा करते हुए आने वाले समय में ग्रिम्म काल खेती बाड़ी खेती पर प्रकाश डालते हुए किसानों को आर्गेनिक खेती हेतु प्रेरित किया गया तत्पश्चात परियोजना सहयोगी संतोष कुमार बिशी ने प्रशिक्षण को गति प्रदान करते हुए खेती के उन्नत विधी को अपने का आग्रह किया तथा नाबार्ड द्वारा परियोजना अन्तर्गत गांव के किसानों के द्वारा रांची लाख अनुसंधान केन्द्र में पहुंच लाख खेती कि तकनीकी सिख कर आये किसानों को गांव से सहयोग करने और गांव में बैठक कर जानकारी साझा करने हेतु सुझाव दिया गया वर्तमान स्थिति समय की मांग को देखते हुए आर्थिक आय में वृद्धि हेतु किसानों को बच ब्राम्ही लेमन ग्रास के साथ साथ औषधि खेती जो हमारे गांव के जंगलों में मिलने वाली औषधि को संग्रहित कर बजार में उचित मूल्य पर बेचना या परियोजना अन्तर्गत निमित्त FPO कृषि प्रभा के माध्यम से भी बिक्री करने हेतु सुझाव दिया गया जिसके बाद उपस्थित किसानों को कृषि प्रभा के द्वारा कोदो, कुटकी रागी,के चावल,आटा की पैकिंग और बजार कि मांग को विस्तार से जानकारी देते हुए गांव में अधिक खेती करने और गांव को निरोगी बनाने कार्य जो किसान संगठन के माध्यम से पुरा करने हेतु महिला समुहो को साथ लेकर सभी किसानों को सपत दिलाया गया श्री संतोष कुमार बिशी ने प्रशिक्षण में शामिल सभी किसानों और गांव के महिला समुहो को संकल्पित रूप से खेती करने और परियोजना का लाभ लेने के लिए कहा गया जिसके बाद गांव के बैगा श्री मना राम मांझी जी ने रांची से प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी को साझा करते हुए समय पर लाख खेती में दवा छिड़काव कांट छांट और गर्मी के समय पर आग से बचाव कैसे करें की अनुभव साझा करते हुए किसानों से कह की नाबार्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होने और अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए निवेदन किया जिसके बाद गांव के लाख संगवारी बिंझवार राठिया ने परियोजना के शो्ल्क
लाख लगाबो कोला में।।
पैसा धरबो झोला में।।
कहावत को सार्थक करने के लिए सभी किसानों को समय पर बैठक, आयोजित प्रशिक्षण, और काट छांट करना जो मुख्य लाख खेती के घटक है को पुरा करने के लिए कहा जिसके बाद उपस्थित अतिथियों किसानों और समुहो को एवं परियोजना संचालित जनमित्रम् कल्याण समिति रायगढ़ को धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण समापन की घोषणा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *