रणजी ट्रॉफी : छत्तीसगढ़-सौराष्ट्र मैच ड्रा, कप्तान अमनदीप ने बनाए नाबाद 203 रन

Spread the love

रायपुर। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ टीम का दूसरा मैच 18 से 21 अक्टूबर के बीच राजकोट में सौराष्ट्र टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 174 ओवरों में 7 विकेट खोकर 578 रन बनाकर पारी घोषित की थी। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 203 रन बनाए। इसके अतिरिक्त संजित देसाई ने भी शानदार शतक लगाते हुए 146 रनों की पारी खेली। शुभम अग्रवाल व आयुष पांडे ने 52-52 रनों का योगदान दिया। सौराष्ट्र की ओर से धर्मेन्द्र जडेजा, नवनीत तथा पार्थ ने 2-2 विकेट प्राप्त किए जबकि जयदेव उनादकट विकेट लेने में असफल रहे।
पुजारा ने खेली 234 रनों की पारी : चौथे दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 137.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर 478 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 234 रन बनाए साथ ही अंकित वसावडा ने 73 रन तथा शेल्डन जैक्शन ने 62 रनों की पारी खेली। छत्तीसगढ़ की ओर से शशांक सिंह ने 3 विकेट, आशीष चौहान, अजय मंडल, वासुदेव बरेथ, रवि किरण तथा शुभम अग्रवाल ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। दोनों ही टीमों को 1-1 अंक प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *