किसानों की उचित प्रशिक्षण व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता : डॉ मुकेश गिरीं गोस्वामी
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ जिले में संचालित लाख एवं मिलेट परियोजना ने किसानों के आय में वृद्धि के नये रास्ते खोल दिऐ है जहां प्रकृति ने अपने गोद में बहुत से पेड पौधौ औषधीय गुणों से भरपूर पेड़ को संभाल कर हमें दिया है जिसे किसानों को अवगत करा कर उनके जीवन में खुशहाली और घर संसार में जीवन यापन के सुनहरे अवसर प्रदान करना है जिसका बोध नाबार्ड द्वारा संचालित लाख एवं मिलेट परियोजना के द्वारा किसानों को उचित प्रशिक्षण, क्षेत्र भ्रमण ग्राम बैठक के द्वारा जाग्रत किया जा रहा है आज हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत सिघीझाप की जाहां नाबार्ड द्वारा संचालित लाख परियोजना के अंतर्गत किसानों के आय में वृद्धि खेती के नवीन तरिका से कैसे आगे बढ़ सकतें डॉ गोस्वामी जी ने आज ग्राम सिघिझाप में किसानों के लिए अपने ज्ञान का पिटारा खोल कर जानकारी साझा किया वहीं प्रशिक्षण में वन विभाग की ओर से श्री नामदेव राठिया जी वन रक्षक परिसर सिघीझाप ने वनो की सुरक्षा एवं लघु वनोपज ,हरडा,बेहडा आंवला,सराईबिज झाड़ू,पलास के फुल से अपने आर्थिक आय में वृद्धि कर सकते एवं वनोपज सहकारी समिति में बेंच सकते हैं और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं की परियोजना समन्वयक श्री कृपाल सिंह सिदार जी ने प्रशिक्षण में शामिल गांव के महिलाओं को परिवार के आथीक आय में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सुझाव दिया ता कैसे छोटे छोटे व्यापार से परिवार में अपने आय बढ़ोतरी में सहायक हो सकते हैं प्रशिक्षण के माध्य श्री कृपाल जी ने गाय पालन मुगी पालन साबुन निमार्ण कार्य के लाभ एवं बजार की मांग को विस्तार से बताया जिसके बाद प्रशिक्षण में उपस्थित सरपंच श्री सुखलाल राठिया जी ने अपने अनुभव को गांव वालों के साथ साझा करते हुए कोदो कुटकी रागी जो मिलेट खेती में आते हैं अपनी पुरखो की खेती बताते हुए मिलेट के गुणों के विषय में बताया तथा परियोजना के अंतर्गत किसानों को उचित उच्च गुणवत्ता वाले बिहन जो वितरण किया गया था उसकी खेती को उपस्थित किसानों को भ्रमण कराया गया जिसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए संतोष कुमार बिशी ने जनमित्रम् कल्याण समिति और नाबार्ड के कार्यशैली एवं किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को बाताने हुऐ संपन्न किया वहीं प्रशिक्षण में शामिल लाख संगवारी रामायण राठिया, हरी राठिया रामेश्वरम मुस्कान से उपस्थित अतिथियों किसानों को धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण समापन की घोषणा किया गया।